सिविल एविएशन मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सुरेश प्रभु को सौंपा गया है. सुरेश प्रभु के पास पहले से कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय की भी जिम्मेदारी है. केंद्र सरकार में टीडीपी कोटे के मंत्री अशोक गजपति राजू के इस्तीफे के बाद उन्हें यह प्रभार सौंपा गया है. राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद सुरेश प्रभु को एविएशन मिनिस्ट्री का जिम्मा सौंपा है.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के विरोध में अपने दो मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए कहा था. उनके निर्देश के बाद राजू और वाईएस चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे सरकार ने भी मंजूर कर लिया था.
इससे पहले सुरेश प्रभु रेलमंत्री का प्रभार भी संभाल चुके हैं. रेल हादसों के कारण उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. उनके रेल मंत्री रहने के दौरान कई रेल हादसों को लेकर प्रभु की काफी आलोचनाएं हुई थीं. इसके बाद ही पीयूष गोयल को रेेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई थी.