देश भर में संजय लीला भंसाली को लेकर विवाद मचा हुआ है ऐसे कोई दीपिका को जान से मारने की धमकी दे रहा है तो कोई संजय लीला भंसाली को. बता दें कि हाल ही में बीजेपी के एक नेता ने दीपिका पादुकोण का सर कलम करने वाले को 10 करोड़ देने का ऐलान किया था. ये नेता और कोई नहीं बल्कि भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू हैं. बता दें कि सूरजपाल अम्मू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है और इसके बाद इन्होंने फिर से एक विवादित बयान देकर खलबली मचा दी है.
बता दें कि सूरजपाल ने इस्तीफ़ा देने के कुछ देर बाद ही उन्होंने कहा है कि उनका सपना नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूख अब्दुल्ला को लालचौक पर थप्पड़ मारना है। अम्मू ने कहा कि उन्होंने फारूख अब्दुल्ला को चुनौती दी है कि वह मुझे लाल चौक पर मुलाकात करके दिखाएं।
सूरजपाल जिस तरह से एक के बाद एक विवादित बयान देते जा रहे हैं उससे एक बात तो साफ़ है कि उनका विवादित बयान देने का सिलसिला अभी रुकने वाला नहीं है. अम्मू ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभास बराला को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है। वहीं, बराला का कहना है कि उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि सूरजपाल अम्मू का इस्तीफा उन्हें व्हाट्सअप के माध्यम से मिला है।
Read More on Political News: पीएम जन की बात करें, मन की नहीं: कन्हैया कुमार
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा है कि सीएम मनोहर लाल जी द्वारा किए गए व्यवहार से वह मन से व्यथित हैं। सगंठन ने जो सम्मान व पद आपने मुझे दिया ओर सगंठन ने जो भी कार्य मुझे दिया वो मैंने दिल से किया।
बता दें कि फिल्म ‘पद्मावती’ के विरोध की वजह से सूरजपाल चर्चा में आए थे. उन्होंने इस फिल्म में रानी पद्मावती का रोल निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने वाले को 10 करोड़ का ईनाम देने की घोषणा की थी जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर समर्थन देने वालों की लाइन लग गयी थी.