राम मंदिर और बाबरी मस्जिद मसले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट आने वाली 29 सितबंर को करेगा. बता दें कि 29 अक्टूबर को तय हो जाएगा कि नियमित सुनवाई कब से होगी. साथ ही इस मसले की सुनवाई अब नई बैंच करेगा. इस नई बैंच में रंजन गोगोई, संजय किशन कौल और के एम जोसेफ शामिल है.
क्या है विवाद की जड़…
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद को लेकर मामला लंबित है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट इस समय इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले के खिलाफ दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रहा है.
मालूम हो कि 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले में कोर्ट ने उस विवादित जमीन को तीन बराबर हिस्सों में बांटा था. पहला हिस्सा निमोही अखाड़ा , दूसरा रामलला और तीसरा सुन्नी वर्कफ बोर्ड को दिया गया था, लेकिन इन तीनों ने ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जताई और फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल किया.
फिलहाल ये मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. जिसको लेकर कोर्ट कई बार सुनवाई कर चुका है, लेकिन अभी तक सार्थक परिणाम निकल कर सामने नहीं आया है. फिलहाल कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की है और आने वाली 29 तारीख को कोर्ट फैसला लेगी की कब से नियमित सुनवाई की जाएगी.