सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावत विवाद पर कहा है कि फिल्म सभी राज्यों में 25 जनवरी को ही रिलीज होगी. यह ऑर्डर हम पहले ही दे चुके हैं. कोर्ट ने मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार की याचिका भी खारिज कर दी है. इससे पहले कोर्ट ने गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा में फिल्म की रिलीज नहीं किए जाने के नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी थी.
खबर है कि करणी सेना भी इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो गई है. करणी सेना प्रमुख कालवी ने कहा कि हमें फिल्म में करीब 40 बिन्दुओं पर आपत्ति है. अगर भंसाली फिल्म दिखाना चाहते हैं तो हम इसके लिए तैयार हैं. कालवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और उन्हें इस मुद्दे की गंभीरता पर ध्यान दिलाया. उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को जनता ने कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. हम गणतंत्र दिवस पर भारत बंद नहीं करना चाहते हैं.
राजस्थान सरकार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि हम यह नहीं कह रहे कि फिल्म बैन करने की इजाजत दी जाए, बल्कि हम दिए गए ऑर्डर में कुछ सुधार चाहते हैं. इसके बावजूद सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सुधार करने से इंकार कर दिया और उनकी याचिका भी खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि कानून-व्यवस्था बहाल करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है.