नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : सुप्रीम कोर्ट ने समाजवादी पार्टी के मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को ज़ोरदार झटका दिया है. प्रजापति के ऊपर एक महिला का रेप और उसकी बेटी के साथ छेड़खानी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं.
प्रजापति अमेठी से सपा उम्मीदवार हैं. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया था की गायत्री प्रजापति ने उसके साथ बलात्कार किया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस को आठ हफ्ते में जवाब देने का आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर आरोपी प्रभावशाली है, तो इसका मतलब यह नहीं हो सकता कि पुलिस एफआईआर भी दर्ज न करे.
पीड़ित महिला चित्रकूट की निवासी है. महिला ने आरोप लगाया था की गायत्री प्रजापति ने पार्टी में ऊंचा पद दिलाने के बहाने पिछले दो सालों में कई बार बलात्कार किया यहाँ तक की उसकी बेटी के साथ भी छेड़छाड़ की. महिला ने बताया है की इस घटना के बाद उसने पुलिस से शिकायत की ठिऊ लेकिन कोई मामला दर्ज नही किया गया.