छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 20 से ज्यादा नक्सली मारे गए. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच लगातार पांच घंटे तक गोलीबारी चली. गोलीबारी में सुरक्षा बल के दो जवान शहीद हुए हैं, जबकि 6 जख्मी हुए हैं.
नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया. ये सुरक्षा बल सड़क निर्माण की सुरक्षा के लिए तैनात थे. इससे पहले नक्सलियों की एक अन्य टीम ने रोड प्रोजेक्ट से जुड़े मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ रविवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ. यह करीब पांच घंटे तक चला. एनकाउंटर में 2 जवान शहीद हुए थे. इस दौरान 6 जवान जख्मी हुए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी है. जवानों के साथ गोलीबारी में 20 से ज्यादा नक्सली भी मारे गए हैं.
नक्सलियों ने पहले सुकमा में जवानों पर हमला किया था. यहां रोड प्रोजेक्ट का काम चल रहा है. सीआरपीएफ और पुलिस के जवान इसकी सुरक्षा में तैनात किए गए थे. जानकारी मिली है कि नक्सली सड़क निर्माण में लगे मजदूरों को बंधक बनाने की तैयारी में थे. वे इस इलाके में रोड बनाए जाने का विरोध कर रहे थे.