नई दिल्ली। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुए कथित छेड़छाड़ मामले में सियासतदानों ने कूदकर इसे राजनीतिक रंग देने की मुहिम शुरू कर दी है। बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा से सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने तरीके से बयानबाजी करते हुए मामले को नया रंग देने की कोशिश की है। उन्होंने सीधे तौर पर बीएचयू के प्रदर्शन को नक्सलियों से जोड़ दिया। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीएचयू का प्रदर्शन नक्सलियों के आंदोलन जैसा लग रहा था।
स्वामी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर वीसी का समर्थन करते हैं उन्होंने कहा छात्र नक्सलियों की तरह वीसी के केबिन में घुसना चाहते थे। उनको देखकर लग रहा था कि वो अंदर जाकर हिंसा भी कर सकते हैं। इस मौके पर उन्होंने सीएम योगी की पीठ भी थपथपा दी। स्वामी ने कहा कि सीएम ने इस मुद्दे पर रिपोर्ट मांगकर अच्छा काम किया।
लड़कियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ये बिल्कुल अवास्तिवक घटना लग रही है, लड़कियां कह रही हैं कि छेड़छाड़ हुई है लेकिन लड़कों की पहचान बता नहीं पा रही हैं। लड़कियों ने इस मामले की रिपोर्ट तुरंत क्यों नहीं दी।
गौरतलब है कि शनिवार को पुलिस ने यूनिवर्सिटी में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। इसी दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें पुलिस लड़कियों पर लाठियां बरसाते दिखाई दे रही है।