नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के कुलपति (वीसी) जगदीश कुमार द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस में टैंक लगाने की मांग का छात्रों और शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन कर रहे छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि एक विश्वविद्यालय कैंपस को युद्ध के रंगमंच में नहीं बदला जा सकता है.

जेएनयूटीए अध्यक्ष आइशा किदवई ने कहा, “जेएनयू शिक्षक विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा ऐसा कदम उठाया जायेगा इस बात पर असमंजस में हैं कि उनके कुलपति ने जेएनयू  कैंपस में टैंक लगाने की मांग की है. उन्होंने आगे कहा, “जेएनयू समुदाय को अपने देश के प्रति प्रेम और सहानुभूति के लिए इस तरह की चीजों की जरूरत नहीं है.”

अपने खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर कुलपति ने बताया, “हमारे पूर्व छात्रों द्वारा दिए गए बलिदान को पहचान दिलाने के लिए टैंक की मांग की गई थी. जेएनयू सेना के तीनों अंगों थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेटों को डिग्री जारी करता है.”

इतना ही नही रविवार को जेएनयू ग्राउंड में आयोजित कारगिल विजय दिवस समारोह के दौरान कुलपति ने सेना के जवानों द्वारा दिए गए बलिदान को याद रखने के लिए केंद्रीय मंत्री से विश्वविद्यालय के भीतर एक टैंक लगाने में मदद करने की मांग की थी.

जेएनयू में सेना का टैंक लगाने की वीसी की सलाह के बाद उमर खालिद ने ट्वीट कर जेएनयू के छात्रों को कैंपस में रोहित वेमुला की मूर्ति लगाने की अपील की है. उमर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट में लिखा कि ‘ छात्रों के लिए सलाह: जएनयू में रोहित वेमुला की प्रतिमा लागाई जाए. ये युद्ध प्रेमी और टैंक प्रेमियों के इरादे को डराने के लिए पर्याप्त है.’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here