सलमान खान स्टारर ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ दुनिया भर के सिनेमाघरों और OTT-DTH पर ‘पे पर व्यू’ सर्विस के तहत 13 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही इंटरनेट पर लीक भी हो गई थी। कई टोरेंट साइट्स, व्हाट्सएप और टेलिग्राम एप पर ‘राधे’ के पायरेटेड वर्जन को अपलोड कर दिया गया था।

वहीं एक दिन पहले ही सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘राधे’ की पायरेसी करने वालों को सख्त चेतावनी दी थी। वहीं साइबर सेल अब उन ऑनलाइन साइट्स के सोर्स को ट्रैक कर रही है, जिसके माध्यम से कई लोगों द्वारा फिल्म का पायरेटेड वर्जन अपलोड और डाउनलोड किया गया है। एक अधिकारी ने कहा, ” ZEE ने साइबर सेल में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस मामले में डीसीपी (साइबर) रश्मि करंदीकर ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई एक्टर की नई फिल्म की चोरी के बारे में उन्हें एक लिखित शिकायत मिली है। फिल्म रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ‘जी5’ का सर्वर क्रैश हो गया था। दरअसल, फिल्म के इंतजार में बैठे यूजर्स ने ‘जी5’ पर भारी मात्रा में स्ट्रीम करना शुरू कर दिया था। इतने सारे यूजर्स को प्लेटफॉर्म के लिए संभालना मुश्किल हुआ और सर्वर क्रैश हो गया था।

 

Adv from Sponsors