storm-in-delhi-ncr

दो दिनों से दिल्ली और एनसीआर का मौसम काफी खुशनुमा बना हुआ है. बता दें कि दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और तूफ़ान की वजह से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है लेकिन अब बारिश का असर खत्म होने वाला है और दिल्ली वालों को अब तूफ़ान का सामना करना पद सकता है.

सप्ताहांत में लोगों को प्रदूषण परेशान करेगा। पीएम 2.5 व पीएम 10 का स्तर सामान्य से काफी अधिक रहेगा। इसकी वजह तेज हवा के साथ उड़ने वाली धूल होगी। सीपीसीबी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर इंडेक्स 156 रहा। लेकिन, सफर के मुताबिक, शुक्रवार को यह बढ़कर 221 पहुंच सकता है।

वहीं, पीएम 10 का स्तर 222 एमजीसीएम और पीएम 2.5 का स्तर 97 एमजीसीएम रह सकता है। जबकि शनिवार को पीएम 10 का स्तर 263 और पीएम 2.5 का स्तर 114 पहुंच सकता है। वहीं, ईपीसीए के अनुसार मौसम विभाग, स्थानीय निकायों और सभी विभागों को प्रदूषण कम करने के लिए व्यापक कदम उठाने के लिए कहा गया है। मई में पिछले साल भी दिल्ली वालों ने कुछ दिन बेहद खराब श्रेणी की हवा में सांस ली थी।

Read Also: महिला सशक्तिकरण में बाधा है शैक्षिक योग्यता का नियम

हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में आया ये बदलाव कोई नया नहीं है। इस तरह की चीजें हर साल देखने को मिलती हैं। इसमें कुछ बदलाव वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस की वजह से होता है जो हर वर्ष कम या ज्‍यादा होते रहते हैं। आपको बता दें कि मई की भीषण गर्मी के बीच बुधवार की रात अचानक आए तूफान और बवंडर ने कई राज्यों में कहर बरपाया था। इसमें सबसे ज्यादा नुकसान उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हुआ है। इसमें 127 लोगों की मौत हुई। अकेले उत्तर प्रदेश में 70 और राजस्थान में 36 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश में भी सबसे ज्यादा 43 मौतें आगरा में हुईं।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here