अनलॉक हुई राजधानी, कुछ जरूरत के लिए, कुछ शहर देखने निकल पड़े

भोपाल। करीब 50 दिनों की पाबंदियों के बाद खुले शहर को लोगों का उत्साह और प्रेम देखने को मिला। बिना बेरिकेट वाले चौराहे और बिना पूछताछ वाली आवाजाही ने लोगों को सुकून दिया। बंद पड़े बाजार के ताले खोलने से पहले कारोबारियों ने अपने ईष्ट को याद किया, पूजा, अर्चना, प्रार्थना और दुआएं की, इसके बाद कामकाज शुरू किया। लंबे समय से रुकी हुई जरूरत को पूरा करने के लिए कुछ लोग बाजार पहुंचे तो कई सिर्फ खुलेपन का अहसास करने के लिए सड़कों और बाजारों में निकल पड़े।

अनलॉक हुए शहर में मंगलवार सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई थी। कामकाजी लोगों का रुख अपने दफ्तर और दुकानों की तरफ था तो दिहाड़ी काम वालों की फिक्र काम की तलाश को लेकर। सड़कों पर आम दिनों से ज्यादा उत्साह दिखाई देने लगा था जबकि बाजारों को फिलहाल ग्राहकों का इंतजार बना हुआ है। शहर के मुख्य बाजार चौक, इब्राहिमपुरा, लखेरापुरा, जहांगीराबाद, इतवारा, मंगलवारा, बुधवारा, काजी कैंप, न्यू मार्केट, एमपी नगर, पिपलानी, बि_न मार्केट नई गाइडलाइन के मुताबिक कारोबार करने को तैयार हैं।

फील्ड पर 2 हजार जवान तैनात
लोगों को सुरक्षा और नियमों के दायरे में रखने के लिए जहां 2 हजार जवान तैनात किए गए हैं, वहीं नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस की 118 टीमों को भी फील्ड पर उतारा गया है। यह टीम लोगों और दुकान पर नजरें रखेंगी। नियमों का पालन नहीं करते पाए जाने पर उसके खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की जाएगी। लोग यह भी ध्यान रखें की एक जगह 6 से ज्यादा लोग जमा नहीं हो सकते हैं।

देरी से खुले बाजार
भोपाल में मंगलवार को अनलॉक का पहला था, लेकिन उतना उत्साह नजर नहीं आया। सुबह 11.30 बजे तक न्यू मर्केट में मुश्किल से इक्का-दुक्का ही दुकानें खुली नजर आईं, तो पुराने भोपाल में ही यही हाल था। थोक दुकानें 10.30 बजे तक पूरी तरह नहीं खुल पाई थीं। यही हाल स्टेशन बजरिया, अशोका गार्डन, रोशनपुरा, तलैया, हमीदिया रोड, दस नंबर मार्केट, बिट्टन मार्केट और एमपी नगर के थे।

शराब दुकानें सूनी नजर आईं
अनलॉक होने के बाद मंगलवार को भोपाल में शराब दुकानें सूनी नजर आईं। यहां कलेक्टर के आदेश पर आबकारी अबमले की मौजदूगी में दुकानों का संचालन किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस बार कफ्र्यू के बाद भी दो नंबर से शराब की आपूर्ति शहर भर में होती रही। इसी कारण दुकानें खुलने पर भीड़ नजर नहीं आई, जबकि सबसे ज्यादा शराब की दुकानें खोलने जाने को लेकर लोगों के सवाल थे।

कपड़ा व्यापारी विरोध में आए
भोपाल कपड़ा व्यापारी संघ ने कपड़ा दुकानों को अनलॉक नहीं करने पर विरोध जताया है। संघ के अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल ने कहा कि पिछले लगभग 50 दिन से कपड़ा व्यापार बंद होने से व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि गंभीर अवस्था में पहुंच गई है। स्टाफ की सैलरी, दुकान किराया और बैंक लोन किश्त, बिजली बिल व अन्य खर्चे जारी है। व्यापारी वर्ग को सरकार से उम्मीद थी कि कपड़ा व्यापारी को अनलॉक में छूट मिलेगी, क्योंकि शादियों का सीजन काफी कम समय का बचा है। दुकानों में माल भी काफी भरा हुआ है, जिनके घरों में शादियां है वह ग्राहक भी परेशान रहेगा।

सिटी ट्रांसपोर्ट 50 प्रतिशत क्षमता से चल सकेंगे
शहर में सावर्जनिक बस, निजी बस समेत अन्य सिटी ट्रांसपोर्ट अपनी 50 प्रतिशत क्षमता से चल सकेंगे। सभी जगह कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं, ऑटो, ई-रिक्शा में दो सवारी, टैक्सी तथा निजी चार पहिया वाहन में ड्राइवर के साथ दो सवारी को मास्क पहनकर यात्रा करन की अनुमति होगी।
शनिवार-रविवार को लॉक लेकिन फल-सब्जी पहले की तरह बिकेंगे
भोपाल शनिवार और रविवार को लॉक रहेगा। इस दिन सिर्फ मेडिकल, डेयरी और सब्जी-फल बेचने वालों को पहले की ही तरह सभी अनुमति रहेगी। इसको उल्लंघन करने पर जुर्माने के साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह इलाके रहेंगे अनलॉक के बाद भी लॉक
भोपाल के अनलॉक होने के बावजूद जोन-13 के वार्ड नंबर-52 के लॉक रहने की संभावना है। यहां पर 70 से ज्यादा एक्टिव केस बताए जा रहे है। हालांकि इस पर अतिंम निर्णय होना है। वार्ड नंबर-52 में बावडिय़ा कलां, रोहित नगर फेज-1, रोहित नगर फेज-2, बावडिय़ा कलां गांव,सहयोग विहार, आकर्ति इको सिटी, मिसरोध गांव, विद्या नगर, नारायण नगर, श्री राम कॉलोनी और स्नेह नगर के इलाके बंद रहने की संभावना है। यहां करीब 50 हजार आबादी निवास करती है।

यह दी गई ताकीद
-घर से निकलने के बाद शासन के नियमों का पालन करें।
-दो गज की दूरी रखें और मास्क जरूर लगाएं।
-पुलिस या शासकीय कर्मचारी अधिकारी के पूछताछ करने पर वाहन रोके और अपना आई कार्ड जरूर दिखाएं।
-कलेक्टर गाइड लाइन के अनुसार ही अपनी दुकान खोलें।
-एक जगह पर 6 लोग से ज्यादा लोग जमा न हों।
-नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माना देना होगा।
-थोक किराना बाजार में इनकी इंट्री पर रोक रहेगी

बॉक्स
कफ्र्यू 8 बजे से शराब दुकान 11.30 तक
भोपाल में 15 जून तक रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कफ्र्यू रहेगा। वहीं, शनिवार-रविवार जनता कफ्र्यू रहेगा। आबकारी विभाग ने शराब की दुकानों को भी खोलने की अनुमति जारी कर दी है। भोपाल में शराब की दुकानें रात 11.30 बजे तक खुल सकेंगी। प्रशासन का कहना है कि नाइट कफ्र्यू में बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। ऐसे में लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब घर से बाहर ही नहीं निकल सकते तो शराब की दुकान खोलने की अनुमति ही क्यों दी जा रही है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया बोले कि नाइट कफ्र्यू में कोई भी बाहर निकाला तो 188 के तहत कार्रवाई होगी। शराब दुकान संचालक रात 8 बजे के बाद अपने खाते का रिकॉर्ड मेंटन करने की कार्रवाई कर सकेंगे। नाइट कफ्र्यू में बेवजह घूमते मिलने पर प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Adv from Sponsors