विधायक आरिफ मसूद ने केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को ज्ञापन सौंपा
भोपाल। केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से विधायक आरिफ मसूद ने मुलाकात कर कहा कि केंद्रीय सरकार, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं को मध्यप्रदेश राज्य को छोड़कर अन्य राज्यों के अल्पसंख्यक कल्याण हेतु फण्ड रिलीज़ किया गया है। लेकिन मध्यप्रदेश मे पिछले 5 सालों से मदरसा शिक्षकों को वेतन नहीं दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा इस मामले में केन्द्र द्वारा दिये जाने वाले वेतन का 60 प्रतिशत हिस्सा ना मिलने का हवाला दिया जाता रहा है। मदरसा शिक्षकों के परिवारों की स्थिति आप बेहतर समझ सकते है। यही हाल अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र छात्राओं के लिये के वजीफे का है। आरिफ मसूद ने मांग रखी कि मध्यप्रदेश राज्य को भी अल्पसंख्यक कल्याण योजना का फंड दिया जाए। विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय का कल्याण हो इस कार्य में रुकावट पैदा करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध भी उचित कार्रवाई की जाए। इस पर मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही आपके ज्ञापन पर विचार कर इन योजनाओं का लाभ भी मध्यप्रदेश को दिया जायेगा।
खान आशु