बिहार के बेगूसराय स्थित चकिया सिमरिया घाट पर आज सुबह भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गयी है. बता दें कि यहाँ पर श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा स्नान व महाकुंभ के लिए इकठ्ठा हुए थे ऐसे में किसी वजह से यहाँ पर भीड़ अनियंत्रित हो गयी और देखते ही देखते भगदड़ मच गयी इसी बीच कुछ श्रद्धालु ज़मीन पर गिर पड़े और भीड़ की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए।
इस घटना के बाद प्रशासन ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है।
शनिवार को कार्तिक पूर्णिमा व महाकुंभ के मद्देनजर नदी घाट पर भारी भीड़ थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी थे। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान वहां कोई अफावाह फैली, जिसके बाद लोग इधर-उधर भागने लगे।
Read Also: IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक करने पर यात्रियों को मिलेगा ये फायदा
मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो नदी घाट के संकरे रास्ते पर मची भगदड़ में दर्जनों श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते-पड़ते भागने लगे। इसमें दबकर मरने वाली तीन महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है।