उलेमाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी पर हुई एफआईआर

भोपाल। जहां एक तरफ देश दुनिया में Corona को लेकर हाहाकार मचा हुआ है, वैक्सीनेशन को लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं कुछ विघ्नसंतोषी लोगों ने माहौल बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। सीएम की मंशानुसार उलेमाओं द्वारा वैक्सीन लगवाने की बात को भी ये लोग नफरतें फैलाने का साधन बना रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एतराज उठाने का असर ये हुआ कि तत्काल प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक अमन शर्मा नामक एक व्यक्ति ने कलेक्टर भोपाल के ट्विटर अकाउंट पर एक विवादित भाषा के साथ एक पोस्ट शेयर की थी। जानकारी के मुताबिक उलेमाओं द्वारा लगाए वैक्सीन लगवाने के बाद कलेक्टर भोपाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इनकी फोटो शेयर की थी। इस पोस्ट पर अमन शर्मा नामक एक व्यक्ति ने अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस टिप्पणी को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचा, वहीं शहर में अशांति के हालात भी बनने लगे।

इन हालात को देखते हुए आरिफ मसूद फैंस क्लब के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें मांग की गई कि मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि कलेक्टर भोपाल के ट्वीटर अकाउंट पर क़ाज़ी-ए-शहर भोपाल हज़रत मौलाना सैय्यद मुशताक़ अली नदवी सा. और मुफ्ती-ए-शहर भोपाल हज़रत मौलाना अबुल कलाम क़ासमी सा. द्वारा कोविड वेक्सीन लगाते हुए फोटो ट्वीट किया था। अमन शर्मा द्वारा कलेक्टर भोपाल के ट्वीटर अकाउंट पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर शहर का माहौल बिगाड़ने का काम किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम भोपाल में एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। इधर मामले को लेकर ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली नदवी ने कलेक्टर भोपाल को चिट्ठी लिखकर अमन शर्मा जैसे असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों पर ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई शहर की फिजा बिगाड़ने की हिम्मत न कर सके।

Adv from Sponsors