देश की आला खुफिया एजेंसी सीबीआई में हर रोज कुछ न कुछ नया होता दिख रहा है, जिससे लगातार चर्चा का बाजार गर्म हुआ पड़ा है. बता दें की गुरुवार को सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया.

सीबीआई के निदेशक की हिफ़ाज़त  में मुस्तैदी से तैनात सुरक्षाकर्मी को जब उन चारों लोगों पर शक हुआ तब उन्होंने सभी को पकड़कर आलोक वर्मा के घर पर ले गए और पुलिस को बुलाया. फिलहाल पुलिस उन सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि उन सभी लोगों के पास से आईबी के कार्ड मिले है, जिससे इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि वे आईबी के अधिकारी हो सकते हैं, लेकिन अभी पुख़्ता  तौर पर नहीं कही जा सकता है कि वो सभी आईबी के अधिकारी है ये नहीं, फिलहाल अभी इसकी जांच की जा रही है.

आलोक वर्मा के घर के पास से पकड़े गए इन चारों संदिग्धों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगया है कि वो आलोक वर्मा पर नजर रख रही है.

क्या है मामला

बता दें कि ये पूरा मामला देश की आला खुफिया एजेंसी के दो शीर्ष अधिकारियों के बीच घमासान को लेकर है. सीबीआई के विशेस निदेशक राकेश अस्थाना के ऊपर हैदराबाद के व्यापारी सतीश सना ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है, जिसके बाद से सीबीआई में खलबली मच गई. इतना ही नहीं सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा भी गंभीर आरोपों के घेरे में है. अस्थाना ने आलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत केंद्रीय सतर्कता आयोग से की थी. जिसको लेकर बुधवार को को केंद्रीय सतर्कता आयोग ने केंद्र सरकार से सिफारश करके सीबीआई के दोनों अधिकारियों की छुट्टी कर दी.

सरकार के इस फैसले को लेकर कांग्रेस ने विरोध जताया है. राहुल गांधी का कहना है कि जो भी राफेल डील के इर्द गिर्द आएगा, पीएम उसे हटा देंगे.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here