लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हुई है. राज्य में बढ़ रही चोरी की वारदातें प्रसाशन के लिए सिरदर्द साबित हो रही है. अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद हैं कि आम लोगों की बात तो छोडिये नेता और विधायक भी इनके निशाने पर रहते हैं. और तो और पुलिस चोरी की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करती.
ताजा मामला समाजवादी पार्टी के एक विधायक से जुड़ा है. जो पुलिस द्वारा चोरी की रिपोर्ट न लिखे जाने पर विधान सभा में फूटफूट कर रोते नज़र आये. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन में चोरी की रकम उन्हें वापस नहीं मिली तो वे आत्महत्या कर लेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक आजमगढ़ के मेहनगर से सपा विधायक कल्पनाथ पासवान ने शून्यकाल के दौरान सदन में ये बातें कही. उनका कहना था कि आजमगढ़ के एक होटल से उनके दस लाख रुपए चोरी हो गए और पुलिस ने इस मामले में चोरों को पकड़ना तो दूर उनकी रिपोर्ट तक नहीं लिखी.साथ ही सपा विधायक ने सवाल उठाया कि जब एक विधायक के साथ पुलिस ऐसा बर्ताव करती है तो फिर आम आदमी के साथ पुलिस का बर्ताव कैसा होगा.
विधायक कल्पनाथ पासवान ने कहा कि एक महीने से ज्यादा हो गया वह थाना के साथ ही एसपी के चक्कर काट-काटकर थक गए लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.सपा विधायक कल्पनाथ पासवान का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उन्हें फूट-फूटकर रोता हुआ देखा जा सकता है. वहीं मामले का खुलासा होने के बाद योगी सरकार में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमारखन्ना ने मामले की जांच की बात कही है.
सपा विधायक कल्पनाथ के मुताबिक उन्होंने अपना घर बनवाने के लिए 7 जनवरी को वह लखनऊ में बैंक से दस लाख रुपये निकाले थे. जिसके बाद वे बस से आजमगढ़ पहुंचे. जहां वे रोडवेज बस से उतरने के बाद वह शारदा चौक पर एक होटेल में चाय पीने लगे. इस दौरान उन्होंने अपना बैग भी वहीँ रखा था जिसमें रुपये रखे गए थे. लेकिन होटेल से निकलते समय जब उन्होंने अपना बैग उठाया तो वह उन्हें हल्का लगा. जिसके बाद उन्होंने बैग खोला तो उसमें से रुपये गायब थे और जब वे इस मामले को पुलिस के पास पहुंचे तो ने पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया.
सपा विधायक का यह भी आरोप है कि जब पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो वह एसपी से शिकायत करने पहुंचे. एसपी के कहने के बाद पुलिस की एक टीम ने कुछ लोगों से पूछताछ की लेकिन उनके दस लाख रुपये चोरी की एफआईआर दर्ज नहीं की गई.
SP MLA breaks down in UP Assembly after being robbed of Rs 10 lakh, threatens to commit suicide
https://t.co/tCW7jtbVyK pic.twitter.com/zXPmPXW6if
— Newsd (@GetNewsd) February 18, 2019