नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। सपा के कद्दावर नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक नरेश अग्रवाल अखिलेश के कांग्रेस के साथ गठबंधंन से नाराज हैं। इसिलिए वो पार्टी छोड़ भी सकते हैंय़
Senior SP leader Naresh Agarwal to join BJP today, sources say.
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
हालांकि नरेश अग्रवाल खुद ऐसी खबरों का खंडन कर रहे हैं। उन्होने कहा कि वो कहीं नहीं जा रहे और अखिलेश के साथ हैं। उन्होने कहा की बीजेपी में शामिल होने की बातें बेबुनियाद हैं। मेरा उद्देश्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी को खत्म करना है। लेकिन वो सपा कांग्रेस गठबंधंन पर कुछ भी नहीं बोल रहे थे।
I am not going anywhere, I am with Akhilesh Yadav: Senior SP leader Naresh Agarwal to ANI
— ANI (@ANI_news) January 23, 2017
नरेश अग्रवाल को अब तक अखिलेश खेमा का समाजवादी नेता माना जाता गया है। मुलायम के नाराज होने के बाद रामगोपाल और नरेश अग्रवाल ने ही अखिलेश का समर्थन किया था। लेकिन अब उनका जाना पार्टी के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।