चुनाव चिन्ह साइकिल को लेकर चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के दोनों खेमों को नोटिस जारी किया है. मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव को जारी नोटिस में कहा गया है कि दोना पक्ष 9 जनवरी तक अपने जवाब दाखिल करें. इस नोटिस के बाद खबर आ रही है कि मुलामय सिंह यादव और शिवपाल यादव दिल्ली आ रहे हैं और चुनाव आयोग जा सकते हैं.
सपा के विवाद को लेकर चुनाव आयोग ने कहा है कि इसका निपटारा चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश-1968 के पैरा 15 के मुताबिक किया जाएगा. इसके अनुसार आयोग को मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अलग हो गए समूहों या विरोधी समूहों के संदर्भ में फैसला करने का अधिकार है. चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा, चुनाव आयोग को पिछले दो-तीन दिनों में मुलायम सिंह यादव से एक प्रतिवेदन और राम गोपाल यादव और अखिलेश यादव की तरफ से दूसरा प्रतिवेदन मिला है. माना जा रहा है कि अगर आयोग किसी एक पक्ष को चुनाव चिन्ह देने के फैसले पर नहीं पहुंच पाता है, तो वह इसपर रोक लगा सकता है.