नई दिल्ली : जो लोग अक्सर ट्रेन के AC कोच में सफ़र करना पसंद करना पसंद करते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर आई है दरअसल अब जल्द ही कम पैसे में एसी सफर का मजा मिलने वाला है। दरअसल कुछ ही दिनों में ट्रेन यात्रियों के सामने ‘इकोनॉमिक एसी कोच’ में सफर करने का विकल्प भी मौजूद होगा और उसका किराया थर्ड एसी से भी कम होगा। हालांकि यह सुविधा फुली एसी ट्रेनों में भी उपलब्ध होंगी, जो प्रस्तावित हैं।
इन ट्रेनों में AC-3, AC-2 और AC-1 के साथ थ्री-टियर इकोनॉमी एसी कोच भी लगाए जाएंगे। हालांकि एसी कोच होने के बावजूद दूसरे कोच की तरह यात्रियों को कंबल की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि तापमान 24-25 डिग्री के आसपास रहेगा। वहीं इसमें एक नए फीचर के तौर पर ऑटोमेटिक डोर की सुविधा भी मौजूद होगी।
इस संबंध में रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दूसरे एसी क्लास की तुलना में इसमें चिलिंग इफेक्ट नहीं होगा और तापमान 24-25 डिग्री पर फिक्स रहेगा। इसका मकसद यात्रियों को आराम पहुंचाना और बाहर की गर्मी से बचाना है।