sonia gandhi attack on pm narendra modi

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी पूरी तरह से आमने-सामने आ गए हैं. दोनों ही दलों के दिग्गज नेता एक-दूसरे पर करारा हमला बोल रहे हैं. कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी को भी चुनाव प्रचार में उतार दिया है.

मंगलवार को बीजापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर कांग्रेस मुक्त भारत का भूत चढ़ा हुआ है.

सोनिया गांधी ने कहा कि सिद्धारमैया सरकार ने इंदिरा कैंटीन शुरू की, जिसके तहत 10 रुपये में खाना मिलता है. केंद्र की मोदी सरकार कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है. कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक को नंबर वन राज्य बनाया है.

पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि जब कांग्रेस ने देशभर में लोगों को रोजगार देने के लिए मनरेगा लागू किया, तो खुद बीजेपी और मोदी ने विरोध किया था.

मोदी ने किसानों और उनके परिवार का किया अपमान: सोनिया

पिछले कुछ वर्षों से हमारे अन्नदाता किसान तमाम कठिनाइयों से जूझ रहे हैं. पिछले चार साल में दशकों से ज्यादा सूखा पड़ा. इस पर पीएम मोदी ने मदद देना तो दूर, सीएम से मिलने तक से इनकार कर दिया. मोदी ने सिर्फ सीएम का ही नहीं, बल्कि किसानों और उनके परिवार का भी अपमान किया.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here