पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तरह उनके बेटे ओसामा भी गाहे बगाहे विवादों में घिर जाते हैं. ताजा विवाद मुहम्मद ओसामा के हथियारबंद गार्ड के साथ पटना कालेज कैंपस में जाने से पैदा हुआ है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसका कड़ा विरोध किया है और कुलपति से पूरे मामले की जांच की मांग की है.
लगे ओसामा–ओसामा के नारे
पटना विश्वविद्यालय कैंपस में मंगलवार को तेजाब कांड में सजायाफ्ता तिहाड़ जेल में बंद सिवान के पूर्व सांसद मुहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे मुहम्मद ओसामा पहुंचे. पटना कॉलेज परिसर में इकबाल और नदवी हॉस्टल में पहुंचते ही छात्र शहाबुद्दीन और ओसामा का जोर–जोर से नाम लेने लगे. ओसामा के मना करने पर भी छात्र नहीं माने. गुलदस्ते और माला पहनाकर स्वागत किया. ओसामा के बगैर पूर्व सूचना हथियारबंद गार्ड के साथ कैंपस में प्रवेश करना बहुत लोगों को नागवार गुजरा.
ओसामा ने छात्रों से शांत रहने का अनुरोध करते हुए कहा कि वह परिचित छात्रों से मिलने आए हैं. इसकी खबर कैंपस में फैल गई. ओसामा के साथ हथियारबंद गार्ड की सूचना पर विश्वविद्यालय प्रशासन भी चौकस दिखा. हॉस्टल के छात्रों व समर्थकों के साथ ओसामा साइंस कॉलेज के सामने स्थित मदरसा शमसुल होदा पहुंचे और कहा कि उनकी मां हिना शहाब पारस हॉस्पिटल में भर्ती है. वो उन्हें देखने पटना पहुंचे हैं. मदरसे से निकलने के बाद ओसामा ने पटना साइंस कॉलेज कैंपस का भ्रमण किया.
इधर बगैर पूर्व सूचना हथियारबंद गार्ड के साथ कैंपस में आने का विद्यार्थी परिषद ने विरोध किया है. पीयू सीनेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि कुलपति को जवाब देना चाहिए कि जब बगैर प्रवेश पत्र दिखाए इंट्री का प्रावधान नहीं है तो आधा दर्जन गार्ड के साथ कोई हॉस्टल में कैसे मीटिंग कर सकता है. गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही शहबाद्दीन कोर्ट को धमकाने के मामले में विवादों में आ गए थे और इसे लेकर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.