भोपाल। कोरोना काल में बढ़ती मौतों की संख्या और अस्थि संचय में हो रही दिक्कतों को विराम मिलने की उम्मीद जागने लगी हैं। भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद ने भदभदा विश्राम घाट में इस अव्यवस्था को दूर करने के लिए करीब ७० लॉकर उपलब्ध कराए हैं।
भदभदा विश्राम घाट प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि हर दिन बड़ी संख्या में विसर्जन के बाद अस्थि संचय को लेकर दिक्कतें हो रही थीं। जिसके चलते मृतकों के विधि सम्मत अंतिम संस्कार करने में लोगों को परेशानी आ रही थीं। इस बारे में जानकारी मिलने पर विधायक आरिफ मसूद ने अपनी विधायक निधि से लॉकर उपलब्ध करवा दिए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले मसूद ने शवों को अस्पताल से घर और घर ले जाने में हो रही परेशानी पर भी संज्ञान लिया था। उन्होंने ४ शव वाहन उपलब्ध कराए हैं, जो सभी धर्मों के लिए मौजूद हैं।
विधायक मसूद ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरत सिर्फ खाना पीना या सड़क, बिजली, पानी तक सीमित नहीं हैं बल्कि उनकी अपने मृतकों के साथ जुड़ी आस्थाएं भी मायने रखती हैं।