snake kid in mid day meal

नई दिल्ली : फरीदाबाद के एनआईटी-2 स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल में गुरुवार को मिड डे मील में सांप मिलने से इलाके में हडकंप मच गया. जब तक खाने में सांप मिलने की पुष्टि हुई तब तक 7 छात्रों के साथ ही स्कूल स्टाफ के 6 लोग मिड डे मील खा चुके थे. आनन फानन इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मिड डे मील खाने वाले सभी लोगों को यहाँ के बीके हॉस्पिटल लाया गया, जहां मेडिकल जांच में हालत ठीक बताई गई। मिड डे मील चखने वालों में एक स्टूडेंट ने उल्टी की, जबकि अन्य ने गले में दर्द की शिकायत की थी। सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे ब्लॉक में मिड डे मिल के वितरण पर रोक लगा दी। मिड डे मील इस्कॉन कंपनी की ओर से परोसा गया था।

गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को मिड डे मील में खिचड़ी बांटी जा रही थी। इस दौरान स्कूल की 8वीं क्लास की स्टूडेंट सोनिया को खिचड़ी में सांप का बच्चा दिखा। उसने इसकी सूचना टीचर्स को दी, लेकिन किसी ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद सोनिया ने मिड डे मील बांटने वाली कर्मचारी अंजू को मिड डे मील में सांप का बच्चा होने की सूचना दी।

अंजू ने खिचड़ी देखी तो उसमें मृत अवस्था में सांप का बच्चा दिखा। अंजू ने इसकी सूचना स्कूल की प्रिंसिपल बृजबाला को दी। प्रिंसिपल बृजबाला ने यह सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सतेंदर कौर को दी। जब तक जानकारी हुई तब तक लक्ष्मी और कोमल खिचड़ी खा चुकी थी और बताया गया है कि खिचड़ी खाने के बाद उनके गले में दर्द शुरू हो गया। इसके अलावा एक बच्ची के उल्टी होने की सूचना थी। जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसरों को लेटर जारी कर मिड डे मील में सांप होने की सूचना दी और खाने को बांटने से रोकने के आदेश दिए।

मिड डे मील में सांप निकलने की सूचना के बाद पूरे इलाके में हडकंप मच गया. जब ये बात बच्चों के अभिभावकों तक पहुंची तब उन लोगों ने मिड डे मील और स्कूल पर आरोप भी लगाए. अभी इस मामले में जांच चल रही हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here