बीते साल लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर मशहूर सिंगर सोनू निगन ने विरोध किया तो इंडस्ट्री और लोगों ने काफी बलावल मचाया था. लेकिन अब जब यूपी सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर बैन कर दिया है तो सोनू निगम ने अपनी खुशी जाहिर की है. उनका कहना है कि यूपी सरकार की ये एक अच्छी शुरूआत है. ऐसा बाकी राज्यों में भी लागू कर देना चाहिए.
बता दें कि अप्रैल, 2017 में सोनू निगन ने लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर ट्वीट किया था. उस वक्त उनके खिलाफ फतवा तक जारी हो गया, उन्हें धमकी दी गई. यही वजह है कि सोनू निगम की इस पहल के बाद अब हाई कोर्ट ने धर्म स्थलों पर बिना इजाजत लाउडस्पीकर पर बैन लगाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: करणी सेना की धमकी, पद्मावत रिलीज हुई तो लगा देंगे कर्फ्यू
आगे सोनू निगम ने कहा कि मैं हैरान हूं कि जिन लोगों ने मुझे सरेआम धमकी दी वो लोग खूले में घूम रहे हैं. ऐसे लोगो को क़ानूनी तौरपर मुझे FIR करना पड़ेगा. मैं टैक्स देता हूं. देश का फर्ज है कि हर नागरिक को बचाए. मैं अपने देश में हूं और उसके बाद भी कोई मुझे यहां आकर धमका कर चला जाए और कोई कुछ कहे ना. अपनी बात कहना मेरा हक है.”
उन्होंने बताया कि वह भी 10 बजे के बाद कॉन्सर्ट नहीं करते. अच्छे नागरिकों को ये बात समझनी चाहिए. जो लोग लाउडस्पीकर का गलत इस्तेमाल करते हैं उनको रोकना जरूरी है. सोनू ने कहा, ‘यूपी से इसकी शुरुआत भी हो चुकी है, मैं चाहता हूं सब जगह ऐसा हो.’