Sidhu

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया):  पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लेकर अटकलबाजियों का दौर रविवार शाम को थमा जब उन्होने अधिकारिक तौर पर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ले ली। कांग्रेस ज्वाइन करने के बाद आज पहली बार सिद्धू संवाददाताओं के जवाब देते नजर आए।

सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के भले के लिए काम करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होने कहा कि विरोधी मेरे बारे में टिप्पणी करते रहेंगे लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं। मैं पदाइशी कांग्रेसी था जो आज अपनी जड़ों में लौट आया है। सिद्धू ने कहा कि मैं पंजाब के भले के लिए काम करता आया हूं और आगे भी करता रहूंगा। उन्होने कहा कि विरोधी मेरे बारे में टिप्पणी करते रहेंगे लेकिन मुझे इसकी परवाह नहीं। मैं पदाइशी कांग्रेसी था जो आज अपनी जड़ों में लौट आया है।

कांग्रेस के मुख्यालय से प्रकाश सिंह बादल को ललकारते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि भाग बादल बाबा भाग,कुर्सी खाली कर-पंजाब की जनता आ रही है। उन्होने कहा कि ड्रग्स की समस्या पंजाब को अंदर से खोखला कर रही है। लाखों युवाओं की नशो में ड्रग्स पहुंचाया गया है। इसके लिए मैं लड़ूंगा और जमकर लड़ूंगा।

सिद्धू ने कहा कि मैं रणभूमि छोड़कर नहीं जाउंगा। कभी पीठ नहीं दिखाउंगा। उन्होने कहा कि ये मेरी निजी लड़ाई नहीं है ये लड़ाई पंजाब के स्वाभिमान की है। ड्रग्स पंजाब की हकीकत है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here