पाकिस्तान में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 116 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. इमरान खान 11 अगस्त को देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत की तमाम हस्तियों को न्योता दिया गया है. इनमें भारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब के कैबिनट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी शामिल हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू ने 11 अगस्त को पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में जाने का न्योता स्वीकार कर लिया है. सिद्धू ने बुधवार को कहा, “ये मेरे लिए सम्मान की बात है. प्रतिभाशाली पुरुषों की प्रशंसा की जाती है, शक्तिशाली पुरुषों से लोग डरते हैं, लेकिन चरित्रवान पुरुषों पर लोग भरोसा करते हैं. खान साहब चरित्र वाले आदमी हैं. उन पर भरोसा किया जा सकता है.”

 

नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा इमरान खान ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारत से कपिल देव, सुनील गावास्कर और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को भी न्योता भेजा है.

चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सार्क देशों के नेताओं को भी शपथ ग्रहण में बुलाया जाएगा. मोदी ने इमरान को फोन करके चुनाव जीतने की बधाई भी दी थी. हालांकि, पीटीआई प्रवक्ता फवाद हुसैन ने ट्वीट किया, “मीडिया द्वारा कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण में विदेशी नेताओं को बुलाया जाएगा, ये सही नहीं है. इसका फैसला विदेश मंत्रालय से सलाह लेने के बाद ही किया जाएगा.’’

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक, पीटीआई नेताओं शीरीन मजारी और शफाकत महमूद ने बुधवार को विदेश सचिव तहनिमा जन्जुआ से मुलाकात की. इस दौरान शपथ ग्रहण समारोह में विदेशी नेताओं को बुलाने पर चर्चा की गई. सूत्रों की मानें तो पीटीआई के नेता नरेंद्र मोदी समेत सार्क देशों के सदस्यों को बुलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें यह डर भी सता रहा है कि अगर मोदी ने आने से इनकार कर दिया तो उनकी काफी किरकिरी होगी.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here