shivaji-memorial-narendra-modi

आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के तट पर स्थित अरब सागर द्वीप पर पहुचेंगे और छत्रपति शिवाजी स्मारक की आधारशिला रखेंगे। यह स्मारक 15 एकड़ के द्वीप पर बनाया जायेगा. इसकी ख़ास बात यह है की यह समुद्र तट से डेढ़ किलोमीटर अन्दर स्थित होगा.

इस स्मारक में शिवाजी को उनके घोडे पर बैठे हुए दिखाया जायेगा. शिवाजी महाराज के पुतले की उंचाई 114.4 होगी। ये स्मारक करीब 13 हेक्टेयर के चट्टान पर स्थित होगा।

शिवाजी स्मारक को देखने के लिए एक समय में यहाँ 10 हजार लोग आ सकते हैं. स्मारक पर कई अन्य सुविधाए भी दी जाएँगी जिनमें मंदिर, फूड कोर्ट, लाइब्रेरी, ऑडियो गायडेड टूर, एम्पीथिएटर शामिल होंगे।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here