मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना ने 21 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है. महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के लिए कांग्रेस,राष्ट्रवादी-कांग्रेस और शिवसेना के सहयोगी भाजपा ने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसके बाद अब शिवसेना ने भी लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. आपको बता दें कि शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी मिलकर महाराष्ट्र में 48 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेंगे. शिवसेना इस बार कुल 23 जगह पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और उसकी पहली सूची में ही 21 उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं. यानी अब दूसरी सूची में शिवसेना सिर्फ 2 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी.

शिवसेना के महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं…

उत्तर पश्चिम मुंबई- गजानन किर्तीकर
दक्षिण मध्य मुंबई – राहुल शेवाळे
कल्याण- श्रीकांत शिंदे
ठाणे – राजन विचारे
रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग – विनायक राऊत
उस्मानाबाद – ओमराजे निंबाळकर
रायगड- अनंत गीते
हिंगोली- हेमंत पाटील
रामटेक – कृपाल तुमाने
कोल्हापूर- संजय मंडलिक
हातकणंगले- धैर्यशील माने
शिर्डी- सदाशिव लोखंडे
औरंगाबाद- चंद्रकांत खैरे
यवतमाळ- भावना गवळी
बुलडाणा- प्रतापराव जाधव
अमरावती- आनंदराव अडसूळ
मावळ- श्रीरंग बारणे
शिरुर- शिवाजीराव आढळराव
द. मुंबई – अरविंद सावंत
नाशिक- हेमंत गोडसे
परभणी- संजय जाधव

Adv from Sponsors