कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया, जिसने विवाद का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो वो हिंदू-पाकिस्तान बनने जैसे हालात पैदा करेगी. भाजपा नया संविधान लिखेगी, जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा. वे तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि उनका लिखा नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा, जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म कर देगा और देश को हिंदू पाकिस्तान बना देगा.

थरूर ने यह भी कहा कि महात्मा गांधी, नेहरू, सरदार पटेल, मौलाना आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के महान सेनानियों ने ऐसे मुल्क के लिए लड़ाई नहीं लड़ी थी. थरूर के इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है. भाजपा ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा ने इसके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि शशि थरूर ने जो कुछ भी कहा है, उसके लिए राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए.

पात्रा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के निर्माण के लिए कांग्रेस जिम्मेदार थी और एक बार फिर वो भारत को नीचा दिखाने और देश के हिंदुओं को बदनाम करने का काम कर रही है. पात्रा ने ट्विटर के जरिए भी कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि थरूर कहते हैं कि अगर बीजेपी 2019 में फिर सत्ता में आती है तो भारत हिंदू-पाकिस्तान बन जाएगा! बेशर्म कांग्रेस भारत को नीचा दिखाने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई भी मौका नहीं गंवाती है. हिंदू आतंकवादियों से लेकर हिंदू-पाकिस्तान तक… कांग्रेस की पाक को खुश करने वाली नीतियों का कोई जवाब नहीं है!

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here