राजस्थान की राजधानी में जयपुर में प्रसिद्ध ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आगाज़ हो चुका है. बता दें कि आज पूरे देश में फिल्म पद्मावती रिलीज़ हो चुकी है ऐसे में यहाँ पर करणी सेना जमकर विरोध कर रही है. इसके अलावा करणी सेना बॉलीवुड के जाने माने लेखक जावेद अख्तर और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी का जमकर विरोध कर रहे हैं.
बता दें कि कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने जयपुर पहुंचे हैं, लेकिन उनके वहां पहुंचते ही विवाद हो गया. शशि थरूर अपनी लाइसेंसी पिस्तौल के साथ जयपुर गए थे, जहां उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया. एयरपोर्ट पर जांच-पड़ताल के दौरान शशि थरूर को करीब 35 मिनट तक एयरपोर्ट पर रोका गया.
Read also: ओवैसी पर जूता फेंका, एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा- मौत से भी नहीं डरता
गौरतलब है कि फिल्म पद्मावत को लेकर हो रहे विरोध के कारण जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल चर्चा में है. करणी सेना ने धमकी दी थी कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में अगर जावेद अख्तर और प्रसून जोशी आते हैं तो उनका वही हाल करेंगे जो संजय लीला भंसाली का किया था.