महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने मंगलवार को कहा कि जब तक कांग्रेस से समर्थन करने का पत्र नहीं मिलता तब तक हम (एनसीपी) कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा है कि आज हमारे बीच चर्चा होगी अगर कुछ निष्कर्ष निकला तो हम उन्हें (शिवसेना) को फोन करेंगे. अजीत पवार ने कहा कि सोमवार को अहमद पटेल का फोन आया था. उन्होंने कहा था कि मीटिंग के लिए बैठना चाहते हैं. इसके बाद पवार ने कहा कि आज वह नहीं आ सकते हैं. आज उनकी मीटिंग है. साथ ही एनसीपी नेता ने कहा कि कांग्रेस के नेता अब तक मुंबई नहीं आए हैं. राज्यपाल ने सभी विधायकों का सही साइन मांगा है, जो आज होता नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ही निर्णय लेना है.
‘हमारी वजह से नहीं हुई देरी’
पत्रकारों से बात करते हुए अजीत पवार ने कहा कि यह बिलकुल गलत है कि हमारी वजह से शिवसेना को समर्थन करने में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि हमने (एनसीपी-कांग्रेस) साथ-साथ चुनाव लड़ा है, इसीलिए साथ ही फैसला लेना था. सोमवार को हमने पूरे दिन कांग्रेस की राह देखी, लेकिन उनका लेटर नहीं आया. अजीत ने कहा कि अगर समर्थन में कांग्रेस नहीं होगी तो सरकार में स्थायित्व नहीं आएगा. पहले उन्होंने कहा कि सुबह लेटर मिलेगा, फिर कहा 4.30PM आएगा. फिर कहा अभी देर है. ऐसे में हमने इंतज़ार किया, लेकिन उनकी चिट्ठी नहीं आई.
संजय राउत से मिले पवार
वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने लीलावती हॉस्पिटल में जाकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय साउत का हालचाल जाना. दरअसल, सोमवार शाम को संजय साउत की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.