सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार तिहाड़ जेल में शिफ्ट किए गए शहाबुद्दीन, दिल्ली आते हुए बिना टिकट यात्रा कर रहे थे. ट्रेन में टिकट जांच के दौरान टीटी ने पाया कि शहाबुद्दीन जनरल बोगी की टिकट पर स्लीपर बोगी में यात्रा कर रहे हैं. इसके बाद टीटी ने उनपर 440 रुपये का जुर्माना किया. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश था कि शहाबुद्दीन को बिना किसी वीआईपी सुविधा के दिल्ली लाया जाए.
इसी निर्देश का पालन करते हुए पुलिस उन्हें संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के स्लीपर क्लास से दिल्ली ला रही थी. पुलिस की तरफ से एस-2 बोगी में 48 बर्थ का रिजर्वेशन कराया गया था. पुलिस-प्रशासन ने जानबुझकर शहाबुद्दीन का रिजर्वेशन नहीं कराया था. ऐसा करने पर चार्ट में उनका नाम और सीट नम्बर देखकर वहां उनके समर्थकों की भीड़ लग जाती.
इससे पहले शनिवार को बड़े ही गोपनीय तरीके से शहाबुद्दीन को सीवान जेल से निकाल कर पटना के बेउर जेल में लाया गया. बेउर जेल में जदयू के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने शहाबुद्दीन से मुलाकात की. शाहबुद्दीन को बेउर जेल के अंदर देखने के लिए बाकी कैदियों में भी भारी उत्साह देखा गया. शहाबुद्दीन को बेउर जेल से ही रविवार को दिल्ली तिहाड़ के लिए भेज दिया गया. तिहाड़ में शहाबुद्दीन को जेल नंबर-2 में रखा गया है.