भारी बारिश और विनाशकारी बाढ़ ने आधे से ज्यादा केरल को बर्बाद कर दिया है. इस बाढ़ से करीब 400 लोगों की जान चली गई है और 10 लाख से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. राज्य को करीब 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. केरल में आई भयावह बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए देशभर से लोग सामने आ रहे हैं.
केरल के लिए देश और दुनिया भर के लोग सामने आए हैं. समाज के सभी वर्गों के लिए केरल के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आ रहे हैं. जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे केरल के लोगों की सहायता में सेक्स वर्कर भी पीछे नहीं हैं. महाराष्ट्र से सेक्स वर्कर मदद के लिए आगे आए हैं और केरल को 21 हजार रुपए दान में दिए हैं.
यह जानकारी शहर में सेक्स वर्कर के लिए काम करने वाली एक Ngo के संयोजक दीपक बुराम ने दी. इन सेक्स वर्कर्स द्वारा केरल के लिए इस महीने के अंत तक एक लाख रुपए और जमा करने की योजना है.
इससे पहले भी ये महिलाएं देश के दूसरे हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों की मदद में योगदान दे चुकी हैं. ये सेक्स वर्कर गुजरात, कश्मीर और बिहार की बाढ़, महाराष्ट्र में सूखा पीड़ितों और कारगिल युद्ध के नायकों के परिवारों समेत कई मौकों पर करीब 27 लाख रुपए बतौर राहत का योगदान दे चुकी हैं.