नई दिल्ली, (विनीत सिंह) : आगरा में NH पर आइएसबीटी बस अड्डे के सामने से आ रहे तेज़ रफ़्तार कंटेनर ने पांच ऑटों और एक साइकिल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये है.
यह हादसा रविवार सुबह 11 बजे हुआ जब फर्स्ट फ्लाइट कोरियर सर्विस का कंटेनर सिकंदरा की ओर से तेजी से भगवान टॉकीज की ओर जा रहा था। आइएसबीटी के सामने सड़क पर ही खड़ी डग्गेमार बसों को बचाने के दौरान कंटेनर ने दूसरी ओर खड़े पांच ऑटो और एक साइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई।
इस हादसे में जो लोग घायल हो गये हैं उन्हें उपचार के लिए एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से से फरार होने की कोशिश कर रहा था लेकिन आगे पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
इस हादसे में मारे गये लोगों में से केवल दो लोगों की ही शिनाख्त हो पाई है. इनमें से एक का नाम अनूप शर्मा पुत्र हरीशंकर निवासी देवरी रोड बताया गया है। वह बलूनी क्लासेज से एमबीबीएस की तैयारी कर रहा था.
दूसरे मृतक का नाम बदायूं निवासी विजय पाल बताया जा रहा है। वह यहां मजदूरी करता था। इसके अलावा सतीश चंद्र गुप्ता और महेश शर्मा निवासीगण आगरा की भी शिनाख्त हुई है. इस दुर्घटना में विजय पाल का भाई अजेंद्र, कमलेश निवासी कैलाश नगर, आरबीएस कॉलेज की छात्रा आरती आदि हैं।