श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गये।  इनआतंकियों के नाम  शहीद अहमद बाबा और अनियत अहमद ज़िगर बताया जा रहा है। दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद से ताल्लुख रखते थे। मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से एक इंसास राइफल और पिस्तौल भी बरामद की है।
 
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा बलों को पुलवामा के रुबगम इलाके में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद  सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। वहीँ सुरक्षा बालों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर  हो गए। इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
 
वहीँ इसके पहले 26 जनवरी को श्रीनगर के बाहरी इलाके खोनमोह में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था।यह आतंकी गणतंत्र दिवस पर बड़े हमले की योजना बना रहे थे।
(इनपुट: भाषा)
Adv from Sponsors