जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है. फारूक के जम्मू निवास में एक शख्स अंदर तक घुस गया. हालांकि सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने वाले शख्स को मार गिराया है. शख्स का नाम मुरफस शाह है और वह पुंछ का रहने वाला है. शख्स पूर्व सीएम के घर में मुख्य रास्ते से घुसकर अंदर तक दाखिल हो गया था. शाह और वहां तैनात जवानों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसके बाद उसे मार गिराया गया.

 

सुबह करीब 10 बजे मीडिया में फारूक अब्दुल्ला के घर पर हमले की खबर आई. एक संदिग्ध व्यक्ति बैरिकेड तोड़ते हुए पूर्व सीएम के घर पहुंच गया. संदिग्ध को काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों ने फायरिंग की, जिसमें उसकी मौत हो गई. जम्मू जोन के आईजी सीएड सिंह जमवाल ने आतंकी घटना से इनकार किया है. कार से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है.

इस खबर के बाद मृतक के परिजन में काफी गुस्सा है. पूर्व सीएम के घर के बाहर उनके परिजन हंगामा कर रहे हैं. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि, “गेट के अंदर भारी सुरक्षा है, आखिर कैसे वह घर के अंदर पहुंच गया. उसे जिंदा पकड़ा जा सकता था, गोली क्यों मारी”.

मारे गए मुरफस शाह के पिता का कहना है कि,” पिछली रात वह मेरे साथ था. वह रोज जिम जाता था. आज भी जिम जाने के लिए निकला था. मैं सिर्फ इतना जानना चाहता हूं कि उसे क्यों मार दिया गया. सुरक्षाकर्मी कहां थे जब वह गेट के अंदर जा रहा था? उन्होंने उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया?” जब वह गेट से अंदर घुस रहा था तो सुरक्षाकर्मी क्या कर रहे थे? इन सवालों के जवाब अभी ढूंढे जाने बाकी हैं.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और फारूक के बेटे  उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पिता के घर में एक अज्ञात कार घुसने की मुझे जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि एक अज्ञात घुसपैठिया मुख्य रास्ते से घर में घुसने की कोशिश कर रहा था.’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here