देश में सैकड़ों मल्टीप्लेक्स हैं जिनमें हर रोज़ कई सारे शोज़ दिखाए जाते हैं. आपमें से भी कई सारे लोग हफ्ते दो हफ्ते में फिल्में देखने के लिए मल्टीप्लेक्स में जाते होंगे लेकिन आपको मल्टीप्लेक्स के बारे में कुछ बातें अभी तक भी नहीं पता होंगी. ये बात आपके फायदे की हैं लेकिन आपमें से ज़्यादातर लोगों को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं होगी.
आपने देखा होगा कि आप जब मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने जाते होंगे तब एंट्री पर आपका बैग चेक किया जाता है और अगर आपके बैग में कुछ खाने की चीज़ें जैसे चिप्स वगैरह या फिर कोल्ड ड्रिंक की बोतल रखी होती है तो वहन मौजूद गार्ड्स ये सब जमा करवा लेते हैं और आपको थियेटर में ले जाने नहीं देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी चीज़ हैं जिसे थियेटर में ले जाने से आपको कोई भी नहीं रोक सकता है.
Read Also: जब देश एक है तो झंडे अलग-अलग क्यों चाहिए
वो चीज़ है पानी की बोतल, जी हाँ आप फिल्म देखते समय थियेटर में अपने साथ पानी की बोतल रख सकते हैं और अगर आपको पानी की बोतल थियेटर में ले जाने नहीं दी जाती है तो थियेटर की तरह से वहां पर साफ़ पानी और डिस्पोज़बल ग्लासों का प्रबंध किया जाएगा और अगर ऐसा भी नहीं किया जाता है तो आप इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जी हाँ यह बिल्कुल सच है और आप थियेटर प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज करके हर्जाना वसूल सकते हैं.