नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया): कानपुर के पारस रुरा नाम के स्टेशन के करीब गुरुवार तड़के ट्रेन हादसा हो गया। अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस (12987) ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। ट्रेन अजमेर से सियालदाह की ओर जा रही थी। जानकारी मिलने तक हादसे में 2 की मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद इलाके के लोग ही सबसे पहले राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे।
#SealdahAjmer Express train derailment: NDRF team reaches the accident spot near Kanpur; 2 dead, 43 injured. Rescue operations underway pic.twitter.com/72tYmzOzM8
— ANI UP (@ANINewsUP) December 28, 2016
कानपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर रुरा नाम का स्टेशन हैं। वहीं ये हादसा हुआ है, हालांकि रेलवे अधिकारियों ने अभी तक किसी की जान जाने की पुष्टि नहीं की है। अधिकारियों का कहना है कि करीब 30 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
ट्रेन के 15 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। जिसमे 6वें डिब्बे से लेकर 20वां डिब्बा तक शामिल है। हादसे के बाद कानपुर और टुंडला से मेडिकल ट्रेन को मौके पर भेजा गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये उस इलाके का व्यस्तम रुट है। इसके बाद ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। हादसे की वजह की जानकारी नहीं मिल पाई हैं लेकिन कोहरा अत्य़धिक होने से इसी को एक्सीडेंट का कारण माना जा रहा है।
भारतीय रेलवे ने हादसे के बाद संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं वह इस प्रकार हैं.
कानपुर – 0512-2323015, 2323016, 2323018
टुंडला – 05612-220337, 220338, 220339
अलीगढ़ – 0571-2404056, 2404055
इलाहाबाद – 0532-2408149, 2408128, 2407353