भोपाल। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 सितंबर को रायसेन जिले के गैरतगंज में युवाओं से संवाद करने वाले हैं। इस आयोजन के जरिये वे अपने समर्थक सांची विधानसभा के प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए चुनाव कैम्पेन की शुरूआत करेंगे। अब तक निमाड़-मालवा में चुनावी दौरों की रुकी हुई शुरूआत इस कार्यक्रम के जरिये होने की संभावनाएं बनने लगी हैं। 21 के युवा संवाद में सिंधिया के अलावा प्रदेश के कई बड़े नेताओं के जुटने की उम्मीद है।
सूत्रों के मुताबिक सिंधिया के 21 सितंबर के युवा संवाद के लिए तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। कोशिश की जा रही है कि इस आयोजन में जिलेभर से करीब 15 हजार युवाओं को जुटाया जाएगा। इसके अलावा आसपास के जिलों भोपाल समेत सीहोर, होशंगाबाद आदि से भी युवाओं को यहां जमा कराने की तैयारी की जा रही है। इस उपचुनाव की अपनी पहली निमाड़-मालवा की यात्रा के दौरान सिंधिया युवा संवाद के माध्यम से अपने कट्टर समर्थक डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए वोट अपील भी करेंगे और युवाओं में जोश भरकर उन्हें सांची विधानसभा के लिए एक बेहतर प्रतिनिधित्व चुनने के लिए प्रेरित भी करेंगे। सूत्रों का कहना है कि सिंधिया के इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत क्षेत्र के अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे। सिंधिया इस आयोजन के जरिये इस विधानसभा को भाजपा की आपसी एकता और समन्वय का संदेश देने की नीयत भी रखते हैं।
कमान युवा कंधों पर ….
सूत्रों का कहना है कि सिंधिया के युवा संवाद आयोजन को सफल बनाने के लिए तैयारियों का दौर चल पड़ा है। इस आयोजन की तैयारी की जिम्मेदारी क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के पुत्र रौनक और पर्व चौधरी ने संभाल रखी है। गौरतलब है कि डॉ. चौधरी के कोरोना पाजीटिव होने के बाद से क्षेत्र में जारी सियासी गतिविधियों को उनके दोनों पुत्र ही गति दे रहे हैं। रौनक चौधरी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया युवाओं के आईकॉन हैं। उनके क्षेत्र में आने से युवाओं को एक नई ऊर्जा भी मिलेगी और युवा कार्यकर्ताओं को नई दिशा और दशा भी प्राप्त होगी। रौनक का कहना है कि सिंधिया के आने से क्षेत्र की चुनावी गतिविधियों में तेजी आएगी और इसका असर आने वाले चुनावों में भाजपा के पक्ष में जाएगा। रौनक कहते हैं कि वे इस चुनाव भी, आने वाले दिनों में सभी कार्यक्रमों के अलावा अपने सियासी जीवन में हमेशा सिंधिया के मार्गदर्शन में काम करना चाहते हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों सांची विधानसभा में हुए हर कार्यक्रम में प्रदेश और केन्द्र से आने वाले सभी बड़े नेताओं के साथ रौनक और पर्व चौधरी पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों रायसेन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उमाभारती के साथ भी रौनक और पर्व ने मंच साझा किया था। इससे पहले केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की मौजूदगी में हुए रायसेन, गढ़ी आदि के कार्यक्रमों में भी चौधरी पुत्रों की सक्रिय भूमिका दिखाई दी थी।
डॉ. चौधरी स्वस्थ्य, संभाला मैदान
कोरोना पॉजीटिव आने के बाद से पहले अपना इलाज और बाद में आराम कर रहे डॉ. प्रभुराम चौधरी अब स्वस्थ्य होकर चुनावी मैदान में आ चुके हैं। उन्होंने सतत चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए सांची विधानसभा के करीब साढ़े तीन-चार सौ गांवों का दौरा शुरू कर दिया है। वे लगातार अपने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर रहे हैं और इनके द्वारा आयेाजित छोटे-बड़े कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। यह रेखांकित करने वाली बात है कि डॉ. चौधरी इन आयोजनों के दौरान लोगों को कोरोना से बचने और किसी भी लक्षण के दिखाई देने पर तुरंत इलाज कराने की सलाह देना नहीं भूल रहे हैं। चेहरे पर मास्क, पर्याप्त दूरी और बार सेनेटाइज के नियमों का पालन करने हुए डॉ. चौधरी अपने जनसंपर्क, मुलाकातों, चुनावी आयोजनों और कार्यकर्ताओं से सलाह-मशविरे को संपन्न कर रहे हैं।
निमाड़-मालवा में सिंधिया दौरों की उम्मीद
प्रदेश की 28 विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव के दौरान मालवा-निमाड़ की 6 सीटों पर चुनावी नजारे दिखाई देने वाले हैं। इनमें से बदनावर, सांवेर, हाटपिपलिया, सुवासरा मंडी और मंधाता विधानसभा सीटों पर मौजूद प्रत्याशी सिंधिया समर्थक हैं। इन क्षेत्रों में जारी चुनावी हलचलों के बीच अब तक सिंधिया ने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं कराई है। हालांकि इस दौरान एक बार सिंधिया इंदौर आकर उज्जैन तक की यात्रा कर चुके हैं। उस समय भी उम्मीद की जा रही थी कि सिंधिया अपने खास समर्थक सांवेर विधानसभा प्रत्याशी तुलसी सिलावट के क्षेत्र में पहुंचेंगे। लेकिन उस दौरान बाकी रहे आयोजनों को इस बार की यात्रा में पूरे होने की उम्मीद की जा रही है।
खान अशु,भोपाल ब्यूरो
Adv from Sponsors