बिना किसी आर्थिक मदद के खोला स्कूल
उस दौर में जब लोग ऐसा सोचते भी नहीं थे, सावित्रीबाई ने बिना किसी आर्थिक मदद के लड़कियों के लिए 18 स्कूल खोल दिए थे. 1848 में उन्होंने पहला महिला स्कूल पुणे में खोला था. इसके बाद उन्होंने कई और महिला स्कूल भी खोले और महिलाओं शिक्षा को आंदोलन का रूप दिया.
Adv from Sponsors