सावित्रीबाई फुले को उनके 186वें जन्मदिन पर श्रद्धांजलि. सावित्री बाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा के नायगांव गांव में हुआ था.
दलित परिवार में जन्म
सावित्री बाई का जन्म दलित परिवार में हुआ था. 9 साल की उम्र में ही उनकी शादी ज्योतिबा फुले से हो गई. उस समय उनकी कोई शिक्षा नहीं हुई थी. समाज में व्याप्त कुरीतियां और महिलाओं की हालत देख सावित्रीबाई फुले ने दलितों और महिलाओं को सम्मान दिलाने का प्रण लिया.
Adv from Sponsors