UP Election

नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश में जहां चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है तो वहीं चुनावी नतीजों को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। कयासबाजी अपने चरम पर है। हर दल का दावा है कि जीत उसकी होगी। इन सब के बीच सट्टा बाजार भी अपना आकलन लगा रहा है। चुनावी हवा को भांप लेने वाले सट्टा बाजार ने चुनावी नतीजों से पहले अपनी तरफ से नतीजों का ऐलान कर दिया है। अब इंतजार है चुनावी नतीजों का ।

यूपी चुनाव में इन 4 फैक्टर्स की बदौलत बाजी जीतना चाहती है बीजेपी

किसको-कितनी सीटें

उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर सट्टेबाजों का आकलन है कि बीजेपी को 160 सीटें मिलेंगी। अगर आप बीजेपी के लिए 160 सीटों का दांव खेलते हैं तो भाव 1-1 का है, मतलब आप बीजेपी की जात का दावा करते हो तो आपको आपके लगाए हुए पैसों का दोगुना मिलेगा। इसके अलावा सट्टा बाजार ये मानना बिल्कुल तैयार नहीं है कि समाजवादी पार्टी और को 160 सीटें मिल पाएंगी। उनके मुताबिक गठबंधंन को 95-105 सीटें मिलने का अनुमान है।

क्या यूपी के अधिकारियों को मायावती की सरकार आने का एहसास होने लगा है ?

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here