नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। उत्तर प्रदेश में जहां चुनाव अंतिम चरण में पहुंच चुका है तो वहीं चुनावी नतीजों को लेकर लोगों की बेसब्री बढ़ती जा रही है। कयासबाजी अपने चरम पर है। हर दल का दावा है कि जीत उसकी होगी। इन सब के बीच सट्टा बाजार भी अपना आकलन लगा रहा है। चुनावी हवा को भांप लेने वाले सट्टा बाजार ने चुनावी नतीजों से पहले अपनी तरफ से नतीजों का ऐलान कर दिया है। अब इंतजार है चुनावी नतीजों का ।
यूपी चुनाव में इन 4 फैक्टर्स की बदौलत बाजी जीतना चाहती है बीजेपी
सट्टा बाजार के मुताबिक पहले 5 चरणों के बाद बीजेपी सबसे मजबूत दिखाई पड़ रही है। सट्टेबाजों का अनुमान है कि पहले 5 चरणों में बीजेपी 160 सीटें पर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी को मिली अप्रत्याशित सफलता के बाद सट्टा बाजार केसरियामई हो गया। इससे पहले रुझान अखिलेश और राहुल के पक्ष में जाते हुए दिखाई दे रहे थे।
किसको-कितनी सीटें
उत्तर प्रदेश के चुनावों को लेकर सट्टेबाजों का आकलन है कि बीजेपी को 160 सीटें मिलेंगी। अगर आप बीजेपी के लिए 160 सीटों का दांव खेलते हैं तो भाव 1-1 का है, मतलब आप बीजेपी की जात का दावा करते हो तो आपको आपके लगाए हुए पैसों का दोगुना मिलेगा। इसके अलावा सट्टा बाजार ये मानना बिल्कुल तैयार नहीं है कि समाजवादी पार्टी और को 160 सीटें मिल पाएंगी। उनके मुताबिक गठबंधंन को 95-105 सीटें मिलने का अनुमान है।
क्या यूपी के अधिकारियों को मायावती की सरकार आने का एहसास होने लगा है ?
सट्टा बाजार के मुताबिक बसपा को 60 से 70 सीटें मिलने का अनुमान है। वैसे ये आंकड़ा हर राज्य में अलग-अलग चल रहा है। गुजरात के सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 200-203 सीट,सपा-कांग्रेस गठबंधंन को 120-125 सीटें और बसपा को 60-62 सीटें मिलने का अनुमान है। मुंबई के सट्टा बाजार बीजेपी को 195-200 सीटें, सपा-कांग्रेस 120-125 सीट और बसपा को 64-67 सीटें मिलने का अनुमान है।
तो वहीं मध्यप्रदेश का सट्टा बाजार कहता है कि बीजेपी को 177-180 सीटे, सपा-कांग्रेस गठबंधन 136-139 सीटेंऔर बसपा का 61-63 सीटें मिल सकती है। जबकि दिल्ली के सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 190-194 सीटें, सपा-कांग्रेस गठबंधंन को 129-133 सीटें और बसपा को 65-68 सीटें मिल सकती हैं।
Adv from Sponsors