sasikala-New

नई दिल्ली। अक्सर फिल्मों में दिखाया जाता है कि बाहुबली नेता या फिर दंबंग, जेल को अपनी सुरक्षा के लिए इस्तेमाल करते हैं। वो जब चाहे जेल से बाहर आ सकते हैं, चाहें तो जा भी सकते हैं। जेल में उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट तो मिलता ही है साथ ही उनसे जुड़े लोगों को भी आजादी मिलती है। ऐसे ही कुछ आरोप जयललिता की मौत के बाद AIADMK पार्टी की नंबर एक की पोजिशन पर काबिज शशिकला पर भी लग रहे हैं।

ताजे वीडियो में सामने आया कि वो जेल के बाहर से आ रही है। उनके आने से पहले एक पुलिस अधिकारी भी दाखिल होती है और साथ ही शशिकला की साथी इलावर्सी भी दिखाई देती हैं।  शशिकला को लेकर कई तरह के खुलासे करने वाली डीआईजी रुपा ने सीसीटीवी फुटेज और उससे जुड़ी रिपोर्ट को सबमिट करा दिया है।

शशिकला पर इससे पहले भी आरोप लगे थे कि उन्हें जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनके लिए जेल में एक अलग से किचन बनाया गया है। डीआईजी रुपा ने आरोप लगाया है कि शशिकला ने जेल प्रशासन को 2 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है। जिसमें कई अधिकारियों का नाम लिया गया है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here