नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तमिलनाडु में इन दिनों सियासी पारा गर्माया हुआ है। AIADMK के दोनों गुटों ने राज्यपाल विद्यासागर राव के सामने अपना अपना दावा पेश किया है। जिसके बाद सबकी नजरें राज्यपाल के फैसले पर टिकी हुई हैं। जानकारी मिल रही है कि राज्यपाल ने गेंद दिल्ली के पाले में फेंक दी है। राज्यपाल विद्यासागर राव ने केंद्र और राष्ट्रपति को अपनी रिपोर्ट भेज दी है।
एआईडीएमके की महासचिव शशिकला ने 10 मंत्रियों के साथ राज्यपाल मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया था। शशिकला ने राज्यपाल को अपने विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंपी थी। वहीं ओ पन्मीरसेल्वम ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा वापस लेने की अर्जी दी थी।
पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि पार्टी ने उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था। शशिकला के करीबी नेता एम थंबीदुरई ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्तमंत्री अरुण जेटली से मुलाकात कर शशिकला नटराजन के जल्द शपथ ग्रहण की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, शशिकला ने राज्यपाल को 129 विधायकों की लिस्ट सौंपी है। राज्यपाल ने 5 दिन बाद उनके बहुमत की बात कही है। राज्यपाल ने बताया कि पन्नीरसेल्वम ने 5 दिन का समय मांगा है। पन्नीरसेल्वम का दावा है कि शशिकला की लिस्ट फर्जी है।