नई दिल्ली (ब्यूरो, चौथी दुनिया)। आय से अधिक संपत्ति के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शशिकला पर फैसला सुना दिया। शशिकला को 4 साल की जेल और 10 करोड़ का जुर्माना लगाया गया। फैसले से पहले की रात शशिकला उसी रिसॉर्ट में रुकीं, उनको समर्थन देने वाले विधायकों को रोका गया है। सुप्रीम कोर्ट शशिकला के खिलाफ 21 साल पुराने मामले में सुनवाई की। आपको बता दें कि 66 करोड़ की आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने जयललिता और शशिकला को साल 2015 में बरी किया था। कर्नाटक की सरकार ने कोर्ट के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी।
शशिकला के मामले पर जस्टिस पीसी घोष और जस्टिस अमिताव राय की बेंच ने फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद शशिकला के सीएम बनने का सपना चकनाचूर हो गया। अब फिलहाल शशिकला सीएम नहीं बन सकेंगी।
Adv from Sponsors