मुंबई. हरियानवी सिंगर और डांसर स्टेज, एल्बम और बिग बॉस के बाद अब राजनीति में उतर आई हैं। आज सपना चौधरी ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। कहा जा रहा है कि, सपना चौधरी लोकसभा चुनाव 2019 में हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा से चुनाव लड़ सकती हैं। इसके लिए उन्हें राहुल गांधी से भी हरी झंडी मिल गई है।


कांग्रेस उन्हें ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के ख़िलाफ़ जाट बहुल मथुरा सीट से उतारेगी। ख़ुद सपना भी उसी समुदाय से आती हैं।

बिग बॉस 11 में हिस्सा लेने के बाद सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी काफी बढ़ गई थी। ऐसे में कांग्रेस सपना चौधरी की पॉपुलेरिटी भुनाने को तैयार हैं। सपना चौधरी ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर के घर पर कांग्रेस की सदस्यता हासिल की थी। सपना सोशल मीडिया पर राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखती हैं।

सपना चौधरी को कुछ दिन पहले ही कांग्रेस हेडक्वार्टर राहुल से भी मिलने पहुँची थीं, तब से उनके चुनाव लड़ने के अनुमान लगाए जा रहे थे। बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी को मथुरा सीट से टिकट दिया है। ऐसे में कांग्रेस हेमा मालिनी के खिलाफ उतना ही पॉपुलर चेहरे को टिकट दे सकती हैं।

Adv from Sponsors