दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने ड्रग तस्करी के आरोप में पंजाब कांग्रेस के नेता विक्रम मजीठिया से माफी मांग ली है लेकिन आप नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह अभी भी अपने रुख में कायम हैं और विक्रम मजीठिया को लेकर अपने आरोपों पर अभी भी डेट हुए है.
बता दें कि संजय सिंह ने केजरीवाल के इस कदम पर उन्हें दोषी नहीं ठहराया है बल्कि इस बार उन्होंने इसके लिए केजरीवाल की मंडली को दोषी करार दिया है. संजय सिंह का कहना है कि केजरीवाल के इस अप्रत्याशित कदम के लिए उनके इर्द-गिर्द रहने वाली मंडली जिम्मेदार हैं.
बता दें कि शुक्रवार को संजय सिंह ने कहा था कि मैं अब भी अपने बयानों पर कायम हूं, मैं अब भी मानता हूं कि मजीठिया ड्रग्स के कारोबार में शामिल थे. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर क्या स्टैंड है, लेकिन मैं अपनी बात पर कायम हूं. इस बयान के बाद आप में बगावत साफतौर पर देखा जा सकता है.
Read Also: आप के नेता हुए बाग़ी, आज कर सकते हैं नई पार्टी का ऐलान
संजय सिंह ने कहा है कि मैं विक्रम मजीठिया को कभी माफ नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि हम इस मामले पर अंत तक लड़ेंगे और विक्रम मजीठिया को जेल भिजवा कर ही दम लेंगे. अब संजय सिंह के इस बयान के बाद ये मामला और भी उलझता जा रहा है. इसके साथ ही आप से बगावत कर चुके भगवंत मान आज अपनी नई पार्टी बनाने को लेकर ऐलान कर सकते हैं.