जदयू प्रवक्ता संजय सिंह का तेजस्वी यादव पर हमला जारी है. उन्होंने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि जोर से बोलने से झूठ सच नहीं हो जाता है. संजय ने कहा कि तेजस्वी को अपने माता–पिता के 15 वर्षों के शासनकाल को याद करना चाहिए. वह एक ऐसा दौर था जब बिहार में कुल 118 नरसंहार हुए थे. कहा कि वर्ष 2000 से 2004 के बीच राजद के शासनकाल में राज्यभर में हत्या की 14767] दुष्कर्म की 3888] और अपहरण की 8159 घटनाएं दर्ज हुई थी.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन सरकार में कानून से ऊपर कोई नहीं हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की पार्टी का सिपहसलार शहाबुद्दीन जैसा लोग हों] जो अपराधियों का गुणगान करता हो वह किसी पर क्या आरोप लगाएगा. यही कारण है कि अपने शासनकाल में किए की सजा न केवल आपके पिता जी भोग रहे हैं बल्कि शहाबुद्दीन जैसे सिपहसलार को भी भोगना पड़ रहा है.