कुछ महीनो पहले ही संजय दत्त ने उनके फैंस को यह बुरी खबर दी की उन्हें लंग्स कैंसर है। तब से ही संजय दत्त अपना इलाज करवा रहे है कुछ दिन पहले ही संजय दत्त मुंबई लौटे है |
इससे पहले वो अपने परिवार के साथ दुबई मे छुट्टियां मना रहे थे। कीमोथेरपी के बाद संजय दत्त काफी कमज़ोर दिखाई देने लगे है उनकी सेहत दिन प्रीतिदिन बिगड़ती जा रही है,उनका इलाज डॉ. जलील पारकर कर रहे है।
डॉ. जलील का कहना है की कीमोथेरपी इतनी भी आसान नहीं होती है और लंग्स कैंसर से संजय दत्त की यह लड़ाई काफी मुश्किल होनेवाली है। संजय दत्त अपनी तीसरी कीमोथेरपी कोकिलाबेन धीरूभाई अम्बानी अस्पताल मे करवाएंगे। इलाज के दौरान लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने उनके लंग्स से 1 .5 फ्लूइड निकाला था।
कहा जा रहा है की उनके लंग्स मे यह fफ्लूइड लगातार जमा हो रहा है। संजय दत्त के डॉक्टर का कहना है की उनकी और अभी कितनी कीमोथेरपी होंगी यह कह पाना मुश्किल है। संजय दत्त की इस हालत के बावजूद भी उन्होंने कभी अपने काम को टाला नहीं उनकी आनेवाली कुछ फिल्म्स है शमशेरा, केजीएफ चैप्टर 2, पृथ्वीराज, भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया और तोरबाज शामिल हैं। इनमें से कुछ फिल्में पूरी हो चुकी हैं, जबकि कुछ में थोड़ा बहुत काम बाकी है। संजय दत्त के फैंस उनके लिए चिंतित है और उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे है।
Adv from Sponsors