सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र कि महिलाओं के प्रवेश को लेकर मचे घमासान के बीच जब बीते मंगलवार को मंदिर के कपाट को खोला गया, तो संघ परिवार ने पूरे दिन मंदिर में अपना कब्जा बनाए रखा, लेकिन हद तो तब हो गई जब संघ परिवार की इस करतूत को देखने के बावजूद भी पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
पुलिस के इस रवैये के बावत मुख्य विपक्षी पार्टियों ने अपनी कड़ी नाराजगी जाहिर की है. इसी बीच विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही कि सरकार सबरीमाल मंदिर पर बिल्कुल विफल रही. मंदिर खुलने से लेकर बंद होने तक संघ के कार्यकर्ताओं का कब्जा रहा, उन्होंने जो चाहा वही किया. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं था. अगर कोई था तो वो पुलिस, लेकिन पुलिस भी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बनी रही.
गौरतलब है कि बीते 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाएं प्रवेश कर सकती है. हालांकि कि इससे पहले मंदिर में सभी उम्र कि महिलाओं को प्रवेश करने के लिए मंदिर का कपाट खोला गया, लेकिन उन्हें कभी प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई.